डाड़ी टोल प्लाजा पर मारपीट करने पर बोगना गांव के 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज
गाज़ीपुर - बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत डाड़ी कला टोल प्लाजा पर बीते दिनों टोल नहीं देने को लेकर हुई मारपीट में टोलकर्मी की तहरीर पर बिरनो पुलिस ने तिलकोत्सव में जा रहे सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्यवाही में जुट गई है सभी आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिस दे रही है।
खबर है कि बोगना गांव की लल्लन सिंह की बेटी का तिलक बीते दिनों वाराणसी के लिए जा रहा था इसमें शामिल कुछ युवकों ने डाड़ी कला टोल प्लाजा पर टोल ना देने की जिद करते हुए लड़ाई पर उतर आए देखते ही देखते टोलकर्मी और तिलक में जा रहे लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई इस दौरान जमकर एट पत्थर भी चले जिसका पूरा वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने स्वयं संज्ञान लिया और थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई
करने का निर्देश दिया टोल कर्मी अपरबल यादव ने 7 के खिलाफ तहरीर दर्ज कराया है इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि टोलकर्मी अपरबल यादव की तहरीर पर बोगना के बब्बन सिंह, शिवम सिंह, नकुल सिंह, आशीष सिंह, बिट्टू सिंह, हर्ष सिंह, शुभम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है बहुत जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।