मछली विक्रेता को दबंगो ने पीटा, मुकदमा दर्ज

मछली विक्रेता को दबंगो ने पीटा, मुकदमा दर्ज

मरदह। मरदह थाना के रायपुर पाण्डेयपुर राधे गांव में मछली विक्रेता को मारने पीटने के प्रकरण में मरदह पुलिस ने तीन हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार रामभरोस चौहान मछली बेचने का कार्य करता है। शनिवार की शाम को वह रायपुर गांव स्थित अपनी दुकान पर मछली बेच रहा था। गांव के निवासी कुछ लोग मछली खरीदने उसकी दुकान पर पहुंचे। रामभरोस दूसरे ग्राहक को मछली दे रहा था। इन लोगो को कुछ देर बाद मछली देने की बात कही। मछली देने में देर होने से नाराज उक्त लोगों ने रामभरोस को लाठी-डण्डे एवं लात-घुसो से जमकर मारा पीटा । घायल रामभरोस चौहान का उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया । रामभरोस चौहान के तहरीर के आधार पर मरदह पुलिस ने हमलावर रायपुर गांव निवासी रामजीत चौहान, रवि चौहान, रामसोच चौहान के खिलाफ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।