तीन गुना बढ़ा एनडीआरएफ का बजट, लाखों की बचाई जान - रंजन तोमर

तीन गुना बढ़ा एनडीआरएफ का बजट, लाखों की बचाई जान - रंजन तोमर

 8548 बार आई आपदा में  16 जवान हुए शहीद  

नॉएडा। देश को आपदाओं से बचाने के लिए बनाई गई नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फाॅर्स (एनडीआरएफ ) द्वारा  गाठ वर्षों में देश की सेवा में बहुत से कार्य किये गए हैं , सं 2015 से अबतक की जानकारी नॉएडा के समाजसेवी श्री रंजन तोमर की एक आरटीआई से सामने आये हैं , जिसमें पता चला है की जहाँ 2015 - 16  में सरकार द्वारा एनडीआरएफ का बजट मात्र 544 .75 करोड़ रुपए था वहीँ यह 2022 -23 आते आते तीन गुना बढ़कर 1506 करोड़ रुपए हो गया , जिसके लिए सरकार की तारीफ बनती है।  

दूसरे सवाल में रंजन तोमर ने जानकारी मांगी थी की इस अवधि में कितनी आपदाओं से देश को जूझना पड़ा है जहाँ इस संस्था की आवश्यकता पड़ी है, तो इसके जवाब में संस्था कहती है की 8548 आपदाओं में एनडीआरएफ की आवश्यकता इन सालों में पड़ी , इस दौरान 16 जवान देश सेवा में शहीद हो गए।  

68815 लोगों को बचाया 460924 लोगों को सुरक्षित जगह पहुँचाया 
इस दौरान संस्था ने 68815 लोगों की जान इन आपदाओं से बचाई और 460924 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।  

इस आरटीआई से मिली जानकारियों से यह साफ़ है की एनडीआरएफ लगातार आम जनता और देश की मदद करने का उम्दा कार्य कर रही है और सरकार से भी उसे भरपूर मदद मिल रही है , श्री तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा इस आरटीआई के माध्यम से और मीडिया की मदद से यह जानकारी जनता तक पहुंचे और वह इस संस्था के कार्यों को जाने और इन जवानों का सम्मान करे इसी मंशा से यह जानकारी मांगी गई थी।