राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की त्रैमासिक बैठकों एवं योजनाओं की क्रियान्वयन हेतु वर्चुअल द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी UTRC के अन्तर्गत गठित की गई जिला स्तर पर समिति द्वारा नियमित अंतराल पर एवं प्राप्त कार्ययोजना के अनुसार बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उक्त क्रम में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की त्रैमास की प्रथम बैठक का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्धनगर की अध्यक्षता में 15 अप्रैल को किया जायेगा। उक्त के संबंध में अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर में विचाराधीन बंदियों मे से पात्र बंदियों की रिहाई हेतु महाअभियान संचालित किया गया है, जिसके अन्तर्गत अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यगण के विचार-विमर्श तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को पात्रता के आधार पर बंदियो के जमानत प्रार्थना पत्र, निजी बंध-पत्र 436ए सी0आर0पी0सी के अन्तर्गत पात्र बंदियों की रिहाई हेतु समिति द्वारा विचार किया जायेगा तथा यह जानकारी भी दी गई की जिला कारागार गौतमबुद्वनगर में निरुद्ध बंदियो में से समित द्वारा चिन्हित बंदियों के प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर द्वारा संबंधित न्यायालयों में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किये जाएंगे।