नाव हादसे मे लापता चार का शव बरामद

नाव हादसे मे लापता चार का शव बरामद

रेवतीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को हुई नाव दुर्घटना के दूसरे दिन सुबह बाढ़ में डूबे अन्य चार लोगों का शव बरामद किया गया । 

 जबकि एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पांचवें और अंतिम मासूम की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी रही। प्रशासन ने मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बताते चलें कि बाढ़ प्रभावित रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत अठहटा गांव में लोगों के आवागमन के लिए प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था की गई थी वहीं बुधवार की शाम एक मझली नाव में करीब 30 से अधिक लोग पशुओं का चारा सहित अन्य घरेलू सामान लेकर बैठ गए जैसे ही नाव खुली और करीब 100 मीटर आगे बढ़ी ही थी कि नाव का जनरेटर बंद हो गया था और ओवरलोड होने की वजह से नाव में पानी भरने लगा था बताया जा रहा था कि नाव पर सवार दो व्यक्ति अगली पंक्ति में बैठे हुए थे शोर शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई थी वही वह दोनों व्यक्ति हङबड़ा कर नव से कूद गए थे जिससे नाव अचानक हचगोले लेने लगी और नाव में पानी भरने लगा था इससे घबराकर अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक नाव डूब गई

 इस घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने डब्लू, नगीना और नाव चालक को पानी से बाहर निकाल दिया था हालत अधिक खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था कि किसी भी रास्ते में डब्लू, नगीना की मौत हो गई जबकि 5 लोग लापता हो गए थे बताया जा रहा था कि नाव हादसे में 5 लोग लापता हो गए थे इस घटना की जानकारी होते ही जिला अधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, सेवराई के एसडीएम राजेश चौरसिया सहित अन्य अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी तमाम कोशिशों के बावजूद शाम तक एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की खोजबीन में लगी रही लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका अंधेरे की वजह से तलाश में परेशानी आ रही थी गुरुवार की

सुबह से पुनः तलाश शुरू की गई दिन में करीब 10:00 बजे डब्लू पुत्र सत्यम उम्र 14 वर्ष ,अनीश की पुत्री अमृता उम्र 6 वर्ष ,विजय शंकर का पुत्र अमित उम्र 10 वर्षीय ,दयाशंकर यादव का पुत्र खुशहाल यादव उम्र 10 वर्ष का शव घटनास्थल के पास से बरामद हुआ जबकी कमलेश यादव की पुत्री अलीशा यादव उम्र 4 वर्ष की तलाश अभी भी जारी है।

 बरामद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और चार लोगों का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया लोगों में चर्चा बनी रही इस बार की बाढ़ ताउम्र नहीं भूल पाएंगे गहरा जख्म दिया है

खबर लिखे जाने तक जानकारी मिली है कि पांचवा लाश भी बरामद हो चुका है पोस्टमार्टम हाउस