दरोगा को रंगेहाथ रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार 

दरोगा को रंगेहाथ रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार 

गाजीपुर 

दरोगा को रंगेहाथ रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार 

सादात थाने में तैनात एक दरोगा रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

दरोगा आफ़ताब आलम को एंटी करप्शन की टीम नें किया गिरफ्तार 

हेड कांस्टेबल से एसआई बने थे आफताब आलम।

जहां जनपद के तेज तर्रार एसपी ओमवीर सिंह गलत कार्यों में लिप्त पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करते हुए नजर आते रहते हैं वहीं एक बार फिर भ्रष्टाचार में लिप्त खाकी धारी पर हुई कार्यवाही से चर्चा बना हुआ है।

बता दे की शिकायतकर्ता संजय यादव पुत्र श्री हरिश्चंद्र यादव मुबारकपुर आजमगढ़ ने शिकायत करते हुए बताया था कि बीते 23/02/2024 को लावारिस में दाखिल गाड़ी स्विफ्ट VDI को रिलीज कराने के लिए एसडीएम के यहां आख्या भेजने के नाम पर 25 हजार रुपए का मांग किया जा रहा था जिसको मंगलवार की दोपहर में थाना परिसर में देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार एस आई पर बहरियाबाद थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।