चोरी के मोटर के साथ दो आरोपियों को बिरनो पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाज़ीपुर - बिरनो थानाक्षेत्र अन्तर्गत तियरा गांव से चोरी के मोटर के साथ दो आरोपियों बिरनो पुलिस ने किया गिरफ्तार। बता दें कि बीते मंगलवार की रात्री में तियरा गांव निवासी मंगरू चौहान ने बिरनो पुलिस को सुचना देते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा खेत से मोटर चोरी कर लिया गया है जिसके बाद बिरनो पुलिस जांच कर ही रही थी कि बिरनो उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की चोरी की मोटर के साथ दो युवक खेत में दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों को चोरी के मोटर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान रविशंकर चौहान और आशीष चौहान के रुप में हुई है।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि चोरी के मोटर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।