सभापति रमेश यादव व उप सभापति हजारा बेगम निर्विरोध निर्वाचित











गाजीपुर बिरनो -साधन सहकारी लि॰का चुनाव शांति तरीके से संपन्न हुआ साधन सहकारी लि॰आराजी ओडासन के सभापति पद पर निर्विरोध रमेश यादव को सदस्यों के द्वारा नवनिर्वाचित किया गया वहीं उपसभापति पद पर हजरा बेगम को निर्विरोध चुना गया । इस अवसर पर सभापति रमेश यादव ने बताया कि सरकार के द्वारा किसान से संबंधित तमाम तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है उसको मुख्यधारा से जोड़ना मेरा मुख्य उद्देश्य होगा वही समिति से संबंधित कोई भी समस्या को लेकर किसान सीधे मुझसे मिल सकता है
तत्काल किसान की समस्या का भी समाधान करने का प्रयास करूंगा इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी जंगीपुर रमेश सिंह पप्पू रामलाल प्रजापति दया प्रकाश सिंह अनिल पटेल राजेंद्र यादव प्रधान मुरली यादव पूर्व प्रधान नेहालुद्दीन गोवर्धन बिंद दिनेश जायसवाल धूमा यादव लाला उर्फ लाल बहादुर अरविंद पटेल विनोद पटेल रामविलास यादव रानू सिंह चंद्रिका सिंह धनंजय सिंह रामप्रवेश सिंह रवि प्रकाश सिंह बड़े जयसवाल आदि लोग रहे



