पास्को एक्ट के आरोपी को बिरनो पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में बिरनो पुलिस को मिली कामयाबी पाक्सो एक्ट का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
खबर है कि रूटीन चेकिंग के दौरान क्षेत्र भ्रमण में निकले भड़सर पुलिस चौकी प्रभारी मुन्ना लाल शर्मा, और कांस्टेबल रमन सिंह, रणजीत सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पास्को एक्ट का आरोपी युवक सियाराम पुर चट्टी पर खड़ा है सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका उसका नाम अविनाश राजभर पुत्र शंभू राजभर निवासी बिहरा थाना बिरनो है।
इस संबंध में बिरनो थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।