मलेठी गांव में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचें एसपी
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलेठी गांव में सोमवार की देर रात महिला की चाकू से गो गोदकर हत्या छानबीन में जुटी पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार श्वेता बारी पत्नी स्वर्गीय सुनील बारी उम्र 35 वर्ष का सोमवार की देर शाम घर से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर खून से लटपट हालत में पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को दिया परिजन घायला अवस्था में महिला को बिरनो समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया फिर परिजनो ने घर पहुंचकर दुल्लहपुर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थानाध्यक्ष मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। मृतिका के पति सुनिल बारी का एक वर्ष पुर्व बीमारी से इलाज के दौरान मौत हो गई थी
मृतिका के दो पुत्र हैं वह अपने सास ससुर और दो बच्चों के साथ रह रही थी। मृतिका के पति चार भाई थे जिनमे दो बाहर रहते हैं और एक घर पर ही रहता है।
इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि महिला की मौत चाकू से गोद कर की गई है उसके शरीर पर चाकू का निशान भी पाया गया है छानबीन की जा रही है बहुत जल्द इस घटनाक्रम का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा मृतका के ससुर लालजी बारी के द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।