हुक्का बार पर पुलिस की कार्यवाही 1 महिला सहित तीन गिरफ्तार
थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित हुक्का बार चलाने वाली 01 संचालिका व 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न प्रकार के 11 हुक्का व हुक्का में प्रयोग होने वाली सामग्री तम्बाकू आदि बरामद । डीएलएफ पुलिस चौकी के पास गली न0 11 राजीव कलोनी भोपुरा टीवीएस शोरूम के ऊपर अवैध हुक्का बार का संचालन हो रहा था ।