वृद्ध की संदिग्ध अवस्था मे मौत, पुलिस जांच मे जुटी











गाजीपुर बिरनो थानांतर्गत माधवपुर मिश्रौली गांव मे वृद्ध युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत। मृतक बीस दिन पुर्व मम्बई से घर आया था पुलिस जांच मे जूटी।
मिली जानकारी के अनुसार माधवपुर मिश्रौली निवासी रविंद्र नाथ मिश्रा 62 पुत्र स्व अंबिका मिश्रा अपने पुरे परिवार के साथ मुम्बई रहते थे अभी वह कुछ रोज पहले परिवार को मुम्बई मे छोङकर अकेले ही आये हुए भाई के घर थे और अपने पुराने घर मे समर सेबल की बोरिंग का काम करा रहे थे । शुक्रवार को वह अपने चचेरे भाई के घर भोजन करके रात मे आकर अपने घर पर सो गये। वहीं मृतक के रिश्तेदार शशिकान्त पाठक ने बताया कि सुबह मे जब हम घर जाने से पहले उनसे मिलने चले गए तब मैने देखा की घर मे अंदर से ताला
बंद है और वह चारपाई पर लेटे हुए है फर्श और चारपाई पर खुन के धब्बे देखकर वह हैरान हो गए और दौङकर मृतक के चचेरे भाई को सुचना दिया खबर पाकर सैकङो की संख्या मे ग्रामीण मौजूद हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक रविंद्र नाथ मिश्रा बहुत ही मिलनसार थे उनके एक भाई वाराणसी मे अपने परिवार के साथ रहते है और उनका एक लङका दो लङकी है जो मुम्बई मे रहते है ।
इस घटना की सुचना मिलते ही पहुंची बिरनो पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की मृतक के मौजूदा हालात को देखते हुए यह लगता है की इनके साथ कुछ अनहोनी हुइ है माथे पर चोट के निशान भी है जिसको देखते हुए और मृतक के परिजन जो मुम्बई मे है उनके आने पर घटना के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जायेगी ।



