ताला बंद पड़े बॉक्स में मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

ताला बंद पड़े बॉक्स में मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

बक्से में बंद मिला 35 वर्षीय महिला का शव

गाज़ीपुर - मरदह थाना के भवानीपुर कंसहरी गांव के पास वाराणसी -गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग की पटरी पर स्थित एक गुमती के बगल में ताला बंद पड़े बक्से में देर रात्रि में 35 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। गुमती में दुकान करने वाले स्थानीय युवक ने देर रात्रि में अपनी गुमती के बगल में लावारिश बक्सा पड़ा देखकर स्थानीय लोगो को एवं पुलिस को सूचना दी।

मरदह पुलिस ने आकर बक्से के ताला तोड़ा तो उसमे महिला का शव मिला। मरदह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पुलिस महिला के शव को मर्चरी हाउस गाजीपुर में पहचान के लिए रखवाया गया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।