संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता झूल गई फंदे पर ,पुलिस जांच में जुटी
गाजीपुर मरदह। संदिग्ध परिस्थितियों में युवती झूल गई फंदे पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। मृतिका के 4 साल पूर्व हुई थी शादी। ख़बर है कि मरदह थाना क्षेत्र के बरही गाँव(बड़का पूरा)निवासी नवविवाहिता प्रियंका यादव (22)पत्नी संजय यादव ने बीती रात घर मे पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई जब घर की एक बच्ची
प्रियंका को जगाने गयी तो दरवाजा नही खुला बच्चों ने खिड़की से झांककर देखा तो फंदे से झूलती माँ को देखकर स्तब्ध रह गयी।आनन फानन में परिजन और आस पड़ोस के लोगो ने फंदे से लटकती मृतका को नीचे उतारा।मृतका को एक 2 साल और एक 4 माह की बच्ची है।पति घर पर ही रहता था। इस घटना के बाद से हर कोई स्तब्ध है इस मौके पर मरदह थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।