सेना के जवान पर ऐसा आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाज़ीपुर : कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर टंडवा गांव के एक सेना जवान के खिलाफ तीन दिन पूर्व एक युवती द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी और सोसल मीडिया फोटो पोस्ट के मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस जांच में जुटी हुई तभी गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया । कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि 21 नवंबर को कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र एक गांव निवासी एक युवती के द्वारा कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुम्मदपुर टंडवा गांव निवासी प्रदुम्न गोंड पुत्र तूफानी गोंड के खिलाफ शादी का झांसा देने, जान से मारने की धमकी सहित सोसल मीडिया पर फोटो डालने के मामले में शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस खोजबीन में जुटी हुई थी तभी मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की सुबह 6 बजे आरोपी प्रद्युम्न गोंड को सिधागर घाट तिराहे से गिरफ्तार कर संबंधी धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि प्रद्युम्न गोंड सेना के 76वीं ARMD कपुरथला पंजाब बटालियन में सेना के जवान के पद पर तैनात है। जबकि बलिया जनपद के रसडा थाना अंतर्गत जाम गांव निवासी सदन गौड़ की पुत्री अंजू गोंड के साथ 1 वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज करना बताया जा रहा है।ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि प्रदुम्न गोंड की बुधवार की देर शाम धूम धाम से घर पर तिलक का कार्यक्रम आयोजन था।सभी रिश्तेदार और सगे संबंधी एक एक कर घर पहुंच रहे थे ।इसी बीच पुलिस युवती संग मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि लोटा रखकर तिलक का कार्यक्रम किया गया । इस दौरान सभी रिश्तेदार आयोजित प्रतिभोज का आनंद लिया। वही इस घटना को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।इस संबंध कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया की युवती के तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है