कठुआ में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा शांति के लिए हुई प्रार्थना सभा व कैंडल मार्च

नोएडा। सैक्टर 29 स्थित शहीद स्मारक मे जम्मू कश्मीर कठुआ में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा शांति के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा अध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा आयोजित की गई प्रार्थना सभा - कैंडल मार्च ।
उक्त कैंडल मार्च -प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जिला व शहर के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा व ईश्वर से शहीद सैनिकों की आत्मा को शांति की प्रार्थना की गई।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा अध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व अध्यक्ष नोएडा कांग्रेस शहाबुद्दीन, युवा कांग्रेस गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष जावेद खान, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौतमबुधनगर गौतम अवाना, ललित आवाना, प्रदेश कोर्डिनेटर पवन शर्मा, राष्ट्रीय ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर अल्पसंख्यक विभाग लियाकत चौधरी, दयाशंकर पांडे, राजकुमार भारती,निशा शर्मा,वीरो देवी, विक्रम चौधरी, पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा , दयाशंकर पांडे, जितेंद्र अम्बाबत व अन्य लोग मौजूद रहे।