प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट
गाज़ीपुर प्रेम प्रसंग के मामले में आई खटास मिलने पहुंचा युवक तो महिला प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनाबाद गांव के अरविंद कुमार राम के घर में एक युवक का शव होने की सूचना पर पहुंची बरेसर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल में जुट गई युवक की पहचान बरेसर थाना क्षेत्र के ही मोहम्मदपुर मनोरथ के मनीष कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र विष्णु देव सिंह के रूप में हुई है घटना की जानकारी मिलते ही गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया घटना की जानकारी देते हुए बरेसर थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का है । घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल के साथ आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वही इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है जबकि आरोपी महिला का पति मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में तैनात है।