अंतराष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे 10 देशों के प्राध्याकपक एवं शोधार्थी

अंतराष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे 10 देशों के प्राध्याकपक एवं शोधार्थी

राष्ट्रिय स्तर के शोधार्थी दिवस एवं गुणात्मक शोध पर कार्यशाला का भी आयोजन

नोएडा। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान सेक्टर नॉएडा परिसर में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ एस एल गुप्ता बताया कि संस्थान में तीन बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सर्वप्रथम संस्थान  01 - 02 जून को अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन कर रहा है। जिसका विषय है  "अभियंत्रीक एवं प्रबंध में नवाचार". जिसमें  प्रबंध, विपणन, मानव संसाधन नई तकनीकी एवं बहुविषयक, वित्त आदि  क्षेत्र में लगभग 60, अभियांत्रिकी, ब्लॉकचैन, मशीन लर्निंग आदि के क्षेत्र में 40, एनिमेशन एवं गेमिंग आदि के क्षेत्र में 15 एवं सतत विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में 20 के लगभग शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। अमेरिका, सिंगापूर, दुबई, ओमान सहित लगभग 10 से अधिक देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। समारोह के उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष आई ई टी फ्यूचर टेक के अध्यक्ष डॉ ऋषि भटनागर एवं इंडियन आयल के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे।

मुख्य  वक्ता अमेरिका से लेरी सी पिकेट एवं  क्लैरिओन विश्वविद्यालय अमेरिका के प्राध्यापक प्रो नृपेंद्र सिंह होंगे, करेंगे प्रबंध विभाग की संयोजिका डॉ मोनिका बिष्ट ने बताया की  आज का युग विभिन्न विषयों में समावेश कर नए सिद्धांतों के निर्माण का है। प्रबंध एवं तकनीक हर विषय का अभिन्न अंग है, तकनीक कार्यों के निष्पादन की उत्पादकता बढ़ाती है एवं प्रबंध कार्यों को सही तरीके से करना सिखाता है।  तकनीकी शिक्षा प्रबंध के बिना अधूरी है। उन्होंने कहा की यह अधिवेशन अभियांत्रिकी, एनिमेशन, मल्टीमीडिआ एवं अन्य अनेक ऐसे विषयों पर परिसंवाद का माध्यम प्रदान करेगा जिससे भविष्य में अनेक विषयों पर शोध के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। अधिवेशन में देश विदेश से लगभग 200 प्राध्यापक, वक्ता, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे।

उपरोक्त के अतिरिक्त 03 जून को "पोस्ट कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप" का भी आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय है "शोध में गुणात्मक आंकड़ों के प्रयोग का एनविवो सॉफ्टवेयर द्वारा अध्ययन". इस कार्यशाला को अमेटी विश्वविद्यालय के सह संकाय अध्यक्ष डॉ. सुमित निरुला सम्बोधित करेंगे जिसमें देश - विदेश से लगभग 70 शोधार्थी भाग लेंगे।  कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अरुण मित्तल ने कहा कि आजकल संख्यात्मक आंकड़ों पर बहुत सी कार्यशालाएं हो रही हैं परन्तु आज शोधार्थियों के लिए गुणात्मक आंकड़ों का अध्ययन भी उतना ही आवश्यक है।  

संस्थान के शोध संयोजक डॉ भारत भूषण सागर ने बताया कि 19 मई को भारत पैट्रोलियम द्वारा प्रायोजित  "शोधार्थी दिवस" का आयोजन किया जाएगा जिसमें मानव संसाधन प्रबंध, विपणन, वित्त, डाटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विज्ञानं एवं इंजीनियरिंग के विभिन्न नए विषयों पर शोध पत्रों का प्रदर्शन  किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विषयों में शोध करने के लिए शोधार्थियों को प्रेरित करना है।

अपने शोध कार्य को एक नजर में दिखाने के लिए शोधार्थी  पोस्टर भी बनाएंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों जैसे: जेएनयू, डीटीयू, एमएनएनआईटी इलाहाबाद, बीआईटी मेसरा, जीबीयू, बीआईटी सिंदरी, बेनेट यूनिवर्सिटी, गलगोटियास यूनिवर्सिटी, जेआईआईटीयू नोएडा, आईएफटीएम मुरादाबाद, शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ, एसआरएम यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी एवं इंशोध द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय आदि से लगभग 40 शोध प्रस्तुत किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ 3 शोधों को रुपये के नकद पुरस्कार 3000/-, 2000/- और 1000/- सम्मानित किया जाएगा। ।

डॉ. रवि कुमार, प्रमुख अनुसंधान और विकास भारत पेट्रोलियम मुख्य अतिथि होंगे और प्रोफेसर (डॉ.) रमेश बंसल, शारजान विश्वविद्यालय, संयुक्त अरब अमीरात के उत्कृष्ट प्रोफेसर में से एक, मुख्य वक्ता और सम्मानित अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम का समन्वय डॉ. बी.बी. सागर, सहायक प्रोफेसर (सीएसई), बीआईटी नोएडा परिसर द्वारा किया जाएगा। 
वार्ता के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ एस एल गुप्ता,  प्रेस प्रभारी डॉ अरुण मित्तल एवं डॉ निकेत मेहता ने कहा की मीडिया ने नए विषयों पर शोध एवं उससे सम्बंधित कार्यक्रमों को जन मानस से जोड़कर देश एवं समाज के विकास में एक महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है इसके लिए संस्थान मीडिया के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता है।  उन्होंने प्रेस वार्ता में शामिल होने के लिए मीडिया का धन्यवाद्  किया।

 इस अवसर पर संस्थान से प्रो प्रीती शर्मा, ललित मोहन भट्ट, राहुल डोरा, अमित निंद्राजोग, प्राची, विकास, विक्रम भाटिया, रणधीर सहदेव आदि उपस्थित रहे।