मुख्तार अंसारी के कब्र पर श्रद्धांजलि देने पहुंचें पुर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव
गाजीपुर। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के आवास पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्तार अंसारी के घर पर पहुंचे। धर्मेंद्र यादव के पहले भी कई नेता मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के घर वालों से मुलाकात कर उनसे उनका हाल चाल जाना है। सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार वालों ढांढ़स बंधाया। इसके बाद धर्मेंद्र यादव ने काली बाग कब्रिस्तान पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्तार के कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके घर पर नेता लगातार श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। गौरतलब है कि यूपी के पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात मौत हो गयी थी। वे बांदा जेल में बंद थे। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें बांदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विपक्ष के सरकार को घेरने का काम किया। विपक्ष के कई नेताओं ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।