आरडब्ल्यूए 27 ने दी चैस ओलिंपियाड 2024 विजेता वंतिका अग्रवाल को बधाई

आरडब्ल्यूए 27 ने दी चैस ओलिंपियाड 2024 विजेता वंतिका अग्रवाल को बधाई

नोएडा। सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए द्वारा कुमारी वंतिका अग्रवाल जिन्होंने चैस ओलिंपियाड 2024 में 2 (सिंगल एवं टीम) गोल्ड मेडल जितने पर सेक्टर एवं भारत का नाम रोशन करने एवं यूके में होने वाली के चैस लीग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जाने पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ सम्मानित एवं अभिनंदन किया।

इसमें सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियो के साथ सेक्टर के निवासी उपस्थित रहे। जिसमें सर्वश्री राजीव गर्ग (अध्यक्ष), मूलचंद अवाना ,मदन लाल शर्मा, जुगल किशोर गुप्ता, कपिल जैन, अशोक जैन, सीमा सिंघल, लता गोयल, एस के कुलश्रेष्ठ, यू एस नेगी, आर एस शर्मा, विपुल जैन, सौरव सिंगल ,कुमकुम सिंगल, जी डी कौशिक, हुकूमत राय, पी एन झा, अविनाश तिवारी, सुषमा, मधु मिश्रा, एम एल गोगिया आदि कई निवासी उपस्थित रहे।