सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर व शिवयोग की मुहिम से अयोध्या पहुंच रहे रामभक्तों को मिल रही है नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाए

सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर व शिवयोग की मुहिम से अयोध्या पहुंच रहे रामभक्तों को मिल रही है नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाए

अब तक करीब 9 हजार रामभक्तों का हुआ नि:शुल्क इलाज

अयोध्या। रामलला के दर्शन के लिए देश और दुनिया के हर कोने से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंच रहे हजारों रामभक्तों को सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर व शिवयोग ने अयोध्या पहुंच रहे रामभक्तों की मुफ्त चिकित्सा सेवा का बीड़ा उठाया है। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की इस चिकित्सा सेवा टीम में तैनात डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ राम मंदिर परिसर समेत पूरी अयोध्या नगरी में पांच स्थानों पर रामभक्तों को मुफ्त मेडिकल सुविधा उपलब्ध करा रही है। यह टीम अयोध्या के रामकथा क्षेत्र में विशेष हॉस्पिटल बनाकर हर दिन 600 से भी अधिक राम भक्तों को मुफ्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस टीम की ओर से अब तक करीब 9 हजार रामभक्तों को चिकित्सा सेवा प्रदान की जा चुकी है।

आपको बता दें कि नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा से करीब 12 दिन पूर्व यानी 10 जनवरी से ही शिवयोग और सिक्स सिग्मा की टीम अयोध्या पहुंचने वाले रामभक्तों को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से स्वीकृत और अधिकृत ये चिकित्सा सेवा चिर स्थायी है और सभी रामभक्तों के लिए नि:शुल्क है। मिलिट्री और पैरा मिलिट्री फ़ोर्स से स्पेशल ट्रेनिंग हासिल करने के बाद इस चिकित्सा सेवा टीम को अयोध्या नगरी में रामभक्तों के मेडिकल केयर के लिए तैनात किया गया है।

प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व यानी 21 जनवरी को शिवयोग फाउंडेशन की ओर से डॉ. ईशान शिवानंद जी ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में इस नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने यहां तैनात सभी डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ से मिलकर उनके कामकाज की तारीफ की और हौसला बढ़ाया। इस मौके पर डॉ. ईशान शिवानंद जी ने मेडिकल एम्बुलेंस का भी उद्घाटन किया। अयोध्या में रामभक्तों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर एक सवाल के जवाब में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के फाउंडर सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि सिक्स सिग्मा और शिवयोग परिवार बहुत ही भाग्यशाली है कि हमें प्रभु श्रीराम और उनके भक्तों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस नि:स्वार्थ सेवा कार्य में पूर्णकालिक सहयोग प्रदान करने के लिए शिवयोग के संस्थापक और कॉस्मिक साइंटिस्ट डॉ. अवधूत शिवानंद जी और योगा ऑफ इम्मोर्टल्स के फाउंडर डॉ. ईशान शिवानंद जी के प्रति आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवयोग फाउंडेशन दुनिया के 5 महादेशों में मानवता की सेवा में जुटा है। सिक्स सिग्मा के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने दुनिया भर में सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा कृषि और पर्यावरण के क्षेत्र में शिवयोग फाउंडेशन के योगदान की भी जमकर सराहना की। 

अयोध्या नगरी में पूरी तरह रामभक्तों के लिए समर्पित इस चिकित्सा सेवा टीम को सभी प्रख्यात संतों-महंतों और महामंडलेश्वरों का आशीर्वाद भी मिल चुका है। सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर व शिवयोग की इस पहल को साधु-संतों के अलावा दिग्गज राजनेताओं, कारोबारियों, कवियों, साहित्यकारों और आम लोगों की जमकर सराहना मिल रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर, कथावाचक मोरारीजी बापू, योग गुरु रामदेव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कथावाचक श्री रामानन्दाचार्य जी, हेल्थकेयर सेक्टर के दिग्गज डॉ. नरेश त्रेहान, अंतर्राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास और कारोबारी नवीन जिंदल समेत अनेकों हस्तियों ने इस चिकित्सा सेवा टीम से मुलाकात कर उनके सेवा भाव की तारीफ की है। 

अयोध्यानगरी में रामभक्तों की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराए जाने को लेकर सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के फाउंडर सीईओ डॉ० प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि हम क़िस्मत वाले हैं कि हमें प्रभु श्रीराम जी ने अपनी नगरी में मेडिकल सेवा का ऐतिहासिक अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी इस नि:स्वार्थ सेवा मुहिम में किसी दान और दर्शन की अभिलाषा नहीं है। हमलोग तो बस कृतज्ञ भाव से निष्काम कर्म कर रहे हैं। ये तो नारायण और महादेव के साथ जुड़ने का एक अवसर मात्र है। सिक्स सिग्मा की मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अनीता भारद्वाज ने कहा कि हम जी जान से हर राम भक्त की सेवा कर रहे हैं उनकी सेहत का पूरा ख्याल रख रहे हैं। आपको बता दें कि अयोध्या के श्रीराम कथा क्षेत्र में डॉक्टर अनिता भारद्वाज और डॉक्टर राजबीर चोपड़ा के नेतृत्व में रामभक्तों को चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है जबकि गुप्तर घाट पर लगे मेडिकल कैंप में डॉक्टर संजय शुक्ला और डॉक्टर सौविक चंद्र दत्ता के नेतृत्व में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

सनातन धर्म की सेवा के लिए समर्पित
शिवयोग फाउंडेशन और सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की संयुक्त टीम देश में विभिन्न स्थानों खासकर तीर्थस्थलों पर नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करती है। इसके पीछे का मकसद इन दोनों संस्थाओं की सनातन सेवा की प्रबल भावना है। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम देश में सबसे कठिन यात्राओं में जरूरी मेडिकल सेवा निःशुल्क उपलब्ध करवाती है। “कभी भी- कहीं भी- हर मौसम में- हर यात्रा में- हर त्रासदी में- फ़ौजी प्रशिक्षण के साथ सदैव फ़ौज की तरह तत्पर और तैयार” नारे के साथ ये टीम पूरे जोश के साथ जुटी रहती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी तीर्थ यात्रा में होते हैं तो सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम वहां ज़रूर मौजूद होती है। चाहे केदारनाथ हो या बद्रीनाथ या फिर अमरनाथ हो या रुद्रनाथ, मणिमहेश हो या मद्महेश्वर धाम या फिर श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या हर जगह ये टीम तैनात है। महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा कार्य के लिए भारत सरकार ने 24 से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया है। देश और समाज के प्रति नि:स्वार्थ सेवा के लिए भारत सरकार के अलावा विभिन्न राज्य सरकारों ने सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम के कार्यों को सराहा है। सिक्स सिग्मा की टीम देश ही नहीं, विदेशों में भी कई बड़ी आपदा में सफल ऑपरेशनों को अंजाम दे चुका है। इनकी टीम में तैनात डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ शौर्य, दृढ़ता और कर्मनिष्ठा से भरे पड़े हैं।

सिक्स सिग्मा की टीम हिमालय क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं और माउंटेन मेडिसिन के लिए 'फर्स्टम रेस्पोंसडर' के रूप में राहत औक बचाव अभियानों का संचालन करती है। इस टीम के सभी सदस्यों को मेडिसिन और रेस्क्यू में बेहद कठिन प्रशिक्षण और कुशलता हासिल है। इनको मुश्किल और चुनौतीपूर्ण प्राकृतिक परिस्थितियों में भी सहजता से काम करने की कठिन ट्रेनिंग होती है। सिक्स सिग्मा भारत की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसके डॉक्टर और वॉलंटियर्स की टीम ने भारतीय सेना, एयरफोर्स, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ से कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त किया है। मानव सेवा परमोधर्म: के परम वाक्य को सेवा का सिद्धांत मानकर यह टीम नित्य तत्पर है।

शिवयोग फाउंडेशन और और सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम रामनगरी में निम्नलिखित पांच स्थानों पर दुनिया भर से आए रामभक्तों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है।  
1. श्री रामजन्म भूमि मंदिर परिसर, अयोध्या
2. श्रीराम कथा, अयोध्या
3. पवित्र सरयू नदी तट, गुप्तर घाट, अयोध्या
4. श्री हनुमान गुफा/ नेपाली मंदिर, अयोध्या
5. नव अयोध्या