सैक्टर 56 के नवीनीकृत प्रवेश द्वार का हुआ लोकार्पण

सैक्टर 56 के नवीनीकृत प्रवेश द्वार का हुआ लोकार्पण

नोएडा। सैक्टर 56 आरडब्ल्यूए द्वारा नयाबांस सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड के सहयोग से नवीनीकृत सैक्टर के प्रवेश द्वार का लोकार्पण नोएडा प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक सिविल विजय रावल, उपमहाप्रबंधक स्वास्थ्य एस पी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक के. बी. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक डोरीलाल वर्मा आदि अधिकारियों के द्वारा किया गया, इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी एवं महासचिव जी के बंसल की अगुवाई में समस्त आरडब्ल्यूए टीम की ओर से नया बांस सोसाइटी का धन्यवाद किया गया।

नया बांस सोसाइटी के अध्यक्ष हरीश जुगरान एवं सचिव के. सी. सक्सेना द्वारा भविष्य में भी सैक्टर के विकास एवं सैक्टरनिवासियो की सुविधा हेतु सदैव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी से कोषाध्यक्ष विक्रम चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष हरीश सभरवाल, संयुक्त सचिव अलका सूद, डी के गुप्ता, ओमपाल राठौर, नकुल मित्तल और गणमान्य निवासी जे.एम. सेठ, अमीर सिंह यादव, लक्ष्मण सैनी आदि उपस्थित रहे।