रुद्राभिषेक एवं पूजा अनुष्ठान का हुआ आयोजन
नोएडा। श्री नागाम्बिका धाम ट्रस्ट की तरफ से शिवरात्रि के पावन अवसर पर द्वादश पार्थिव ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक एवं पूजा अनुष्ठान हमारे गुरुजी श्री सोमदीपानंद भैरव जी के कर कमलो के द्वारा किया गया।
इस पूजा का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगो में समानता वा समरसता लाना है। समाज में चल रही छुआछूत, अमीरी–गरीबी, ऊंच–नीच,जैसी कुव्यवस्थाओ को खत्म करना हैं। शिवपुराण के विद्येश्वर संहिता के अनुसार लिंगों में श्रेष्ठ लिंग पार्थिव लिंग को माना गया हैं। तथापि यदि ये लिंग ज्योतिर्लिंग के स्वरूप में हो तो अनन्त पुण्य फल प्रदायक होते हैं, तथा इन पार्थिव लिंग के पूजन से १२ ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं पूजन का फल मिलता हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के ट्रस्टी किशन कुमार व अन्य सदस्य गण कृष्णा, नितिन, गीता, मनीषा, शुक्ला, सोनू, राधा भी मौजूद रहे।