साल के पहले प्रमुख इंटरनेशनल ट्रैवेल शो SATTE 2024 का हुआ आगाज़, प्रदर्शकों और खरीदारों की रिकॉर्ड भागीदारी देखी गई

साल के पहले प्रमुख इंटरनेशनल ट्रैवेल शो SATTE 2024 का हुआ आगाज़, प्रदर्शकों और खरीदारों की रिकॉर्ड भागीदारी देखी गई

ग्रेटर नोएडा। इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा दक्षिण एशिया के अग्रणी ट्रैवेल  शो SATTE 2024 की शुरूआत आज इंडिया एक्‍सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा, दिल्‍ली एनसीआर में हुई। तीन दिन का यह इवेंट 22 से 24 फरवरी 2024 तक चलेगा। इसकी थीम होगी ‘इंक्‍लूसिव एण्‍ड सस्‍टेनेबल टूरिज्‍म’। यह 31वां संस्‍करण है और यह वैश्विक पर्यटन उद्योग के लिये एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है।

अपने सबसे बड़े संस्‍करण में SATTE 2024 घरेलू, क्षेत्रीय, इनबाउंड और आउटबाउंड पर्यटन को ताजगी देने वाला एक प्रेरक बनने जा रहा है। यह इवेंट अपने उद्योग का आधार बनेगा। यह नवाचार, संपर्कों को बढ़ावा देगा और अपने सेक्‍टर के भीतर प्रगति को प्रेरित करेगा। साल दर साल हो रही वृद्धि इस बात का सबूत है कि इसमें 1,500 से ज्‍यादा एक्जिबिटर्स और 50,000 से ज्‍यादा प्री-रजिस्‍टर्ड ट्रेड अटेंडीज का शानदार आंकड़ा बन चुका है। यह लोग भारत और दुनियाभर से आएंगे और इनमें 1000 घरेलू तथा अंतर्राष्‍ट्रीय खरीदार भी शामिल हैं।

अपने पिछले संस्‍करण में SATTE 2023 ने भारत सरकार के साथ मिलकर बेहद सफल ‘एससीओ मार्ट’ का आयोजन किया था। ठीक इसी तरह, SATTE 2024 ने इस साल भी भारत सरकार के साथ उच्‍च स्‍तर की भागीदारी की है। भारत सरकार के वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के साथ मिलकर SATTE 2024 दुनिया के 250 अंतर्राष्‍ट्रीय खरीदारों और प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहा है। यह सर्विसेस एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एसईपीसी) के माध्‍यम से हो रहा है और पहली ‘अतिथि: एन एक्‍सक्‍लूसिव रिवर्स बायर-सेलर मीट’ का हिस्‍सा है। इससे इनबाउंड टूरिज्‍म और भी बढ़ेगा और भारतीय पर्यटन उद्योग के साझीदारों के लिये व्‍यवसाय के मौके बनेंगे।

भारत सरकार की पर्यटन सचिव, उप मंत्री विद्यावती ने SATTE की लगातार सफलता की प्रशंसा की है। उन्‍होंने यात्रा उद्योग के भविष्‍य को आकार देने में उसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया है। उन्‍होंने कहा, ‘‘SATTE 2024 दुनिया में भारत की बढ़ती मौजूदगी के साथ सही समय पर एक मंच दे रहा है, जो कि भारत को दुनिया के‍ लिये आतिथ्‍य-सत्‍कार के प्रमुख गंतव्‍य के रूप में दिखाता है। यह दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। यह उत्‍कृष्‍ट आयोजन नई भागीदारियाँ करने, आर्थिक वृद्धि और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान का प्रेरक है। यादगार अनुभव चाहने वाले यात्रियों की पहली पसंद के तौर पर यह भारत की स्थिति को ज्‍यादा मजबूती दे रहा है।’’

थाइलैण्‍ड की माननीय पर्यटन एवं खेल मंत्री सुदावन वांगसुफाकिटकोसोल ने भी SATTE 2024 को लेकर अपना रोमांच व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने भारत के पर्यटन बाजार के साथ रिश्‍ते मजबूत करने में उसका महत्‍व बताया। उन्‍होंन कहा, ‘‘मुझे विश्‍वास है कि SATTE 2024 दक्षिण एशिया में पर्यटन के परिदृश्‍य पर एक अमिट छाप छोड़ेगा। यह मजबूत रिश्‍तों को बढ़ावा देगा और यात्रा के मा‍मले में वैश्विक उत्‍कृष्‍टता के लिये क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाएगा।’’

इंफॉर्मा मार्केट्स- इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा, ‘‘साल के पहले और प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय टूरिज्‍म शो के तौर पर  SATTE 2024 को भारत और दुनिया के पर्यटन बाजारों से शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है। भारत के बढ़ते पर्यटन उद्योग का नजारा दिखाने में पूरी भूमिका निभाने के लिये प्रतिबद्ध होकर हम पर्यटन की संपूर्ण महत्‍व श्रृंखला को एकजुट करते हैं। उन्‍हें नेटवर्किंग और खोजबीन करने का मौका सरकार की महत्‍वपूर्ण संस्‍थाओं और फोरमों की मौजूदगी तथा सहयोग में मिलता है। विजिटर एक्‍सपोर्ट से भारत को होने वाली आमदनी 2028 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्‍मीद है और SATTE 2024 भारतीय पर्यटन के लक्ष्‍यों को हासिल करने का आधार बनेगा। इनबाउंड टूरिज्‍म और Vision@2047 पर हमारा केन्द्रित होना सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अग्रणियों को एक मंच देता है। इस प्रकार वे प्रभावशाली और समाधानों पर केन्द्रित बदलाव तथा नवाचार कर सकते हैं।’’

SATTE 2024 ने इनबाउंड टूरिज्‍म को बढ़ावा देने के लिये भारतीय राज्‍यों के साथ भागीदारी की परंपरा जारी रखी है। इसमें उत्‍तर प्रदेश मेजबान राज्‍य है, जबकि बिहार, कर्नाटक, मध्‍यप्रदेश, ओडिशा, राजस्‍थान, तमिलनाडु और उत्‍तराखण्‍ड भागीदार राज्‍य हैं। इसके अलावा, उत्‍तर-पूर्व के आठ राज्‍यों को भी शामिल किया गया है। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की भागीदारी उल्‍लेखनीय है, जिससे आयोजन की सफलता सुनिश्चित होती है।

SATTE 2024 के वैश्विक मंच पर प्रमुख भागीदार देश हैं, जैसे कि सउदी अरेबिया, दुबई, मॉरीशस, जॉर्जिया, अजरबैजान, जमैका, उज्‍बेकिस्‍तान, साउथ कोरिया, मालदीव्‍स, थाइलैण्‍ड, मलेशिया, इंडो‍नेशिया, सिंगापुर, हॉन्‍ग कॉन्‍ग, वियतनाम का डानांग क्षेत्र, थाइलैण्‍ड का चोनबरी क्षेत्र, नेपाल, श्रीलंका और भूटान, आदि। साउदी अरेबिया इस आयोजन का प्रमुख भागीदार देश है। 

निजी उद्योग के कई महारथी भी 2024 संस्‍करण के उद्योग भागीदार बने हैं। इनमें एयर इंडिया, रिसॉर्ट वर्ल्‍ड क्रूज, मेकमायट्रिप, ईजमायट्रिप, TBO.com, रेजलाइव, ट्रिपजैक, ट्रेवक्‍लैन, अकबर ट्रेवल्‍स, ट्रैवेल बुल्‍ज, माय वैल्‍यू ट्रैवेल , यॉर्कर हॉलिडेज, वाऊ हॉलिडेज, रायना डेस्टिनेशन मैनेजमेंट, सतगुरु ट्रैवेल  फ्लाय24आवर्स, जीआरएनकनेक्‍ट, स्टिक ट्रैवेल , आर्क ट्रेवल्‍स, एसटीएस वर्ल्‍ड, यूरोपीयन वोयेजेस, रॉयल थाई वैकेशन, वनअबोव, फ्लायरेमिट, साल्विया ट्रेवल्‍स, सरोवर होटल्‍स एण्‍ड रिसॉर्ट्स, द फेर्न होटल्‍स एण्‍ड रिसॉर्ट्स, स्‍टर्लिंग हॉलिडेज, शेवल कलेक्‍शन, सुबा होटल्‍स, उड़ान होटल्‍स एण्‍ड रिसॉर्ट्स, की रिसॉर्ट्स इंटरनेशनल, उदय समुद्र लीशर बीच होटल, आइलैण्‍ड हॉलिडेज और क्रूज कैरट शामिल हैं।

पीएटीए और दूसरे असोसिएशंस, जैसे कि यूएफटीएए, टीएएआई, टीएएफआई, आईएटीओ, एडीटीओआई, एसकेएएल, आईसीपीबी, टीओए, एबीटीओ, ओटीओएआई, एटीओएआई, ईटीएए, आदि भी SATTE 2024 को सहयोग दे रहे हैं।

उद्घाटन समारोह की शोभा भारत और विदेशों के विशिष्‍ट पदाधिकारियों ने बढ़ाई। इनमें भारत सरकार की पर्यटन सचिव, उप मंत्री श्रीमती विद्यावती, थाइलैण्‍ड की पर्यटन एवं खेल मंत्री सुदावन वांगसुफाकिटकोसोल, रिपब्लिक ऑफ इंडोनेशिया में पर्यटन एवं रचनात्‍मक अर्थव्‍यवस्‍था के मंत्री सांदियागा सलाहुद्दीन उनो, गोवा सरकार के पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं संचार मंत्री रोहन ए. खौंते, साउदी टूरिज्‍म अथॉरिटी में एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट अलहसन अली अल्‍दाबाग, ऑफिस ऑफ मेयर और मॉस्‍को सरकार के पहले उप-प्रमुख एवं मॉस्‍को सिटी टूरिज्‍म कंपनी के चेयरमैन एवजेनी कोजलोव, कजाख टूरिज्‍म नेशनल कंपनी के चेयरमैन कैरत सादवाकासोव, मॉरिशस टूरिज्‍म प्रमोशन अथॉरिटी के चेयरमैन डोनाल्‍ड पायेन, रिपब्लिक ऑफ बेलारूस में टूरि‍ज्‍म डिपार्टमेंट ऑफ द मिनिस्‍ट्री स्‍पोर्ट एण्‍ड टूरिज्‍म की डायरेक्‍टर इरिना वोरोनोविच, इंफोर्मा मार्केट्स- इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास और टी3, इंफोर्मा मार्केट्स की सीनियर ग्रुप डायरेक्‍टर एवं पब्लिशर पल्‍लवी मेहरा आदि शामिल थे। 

पूरे एक्‍सपो में आने वाले लोग जानकारियों से भरे सम्‍मेलनों, व्‍यवसाय के रोमांचक अवसरों और प्रभावशाली घोषणाओं की उम्‍मीद कर सकते हैं। पहले दिन कॉन्‍फरेंस में पैनल चर्चाएं ‘वॉयस: व्‍यूज़: ऐक्‍शन’, ‘द हेरिटेज डिस्‍कशन’और ‘साउथ एशिया: मार्केट, मोमेंटम, अपॉर्च्‍युनिटी’ जैसे विषयों के इर्द-गिर्द रहीं। जबकि दूसरे दिन टूरिज्‍म: द बैलेंसिंग एक्‍ट, डिकोडिंग एमआइसीई फॉर बिजनेस एंड कॅरियर अपॉर्च्‍युनिटीज, टूरिज्‍म@2047: अमृतकाल थ्रेडबेयर, निचे अफेयर्स: बिग डॉलर्स और रोअर ऑफ द माइस के साथ-साथ प्रतिष्ठित SATTE अवार्ड्स  होंगे। तीसरे दिन कई गंतव्‍यों का प्रदर्शन किया जाएगा।

अपनी सभी कोशिशों के जरिये SATTE 2024 उद्योग को प्रभावित करने वालों का एक गठजोड़ बन चुका है। अपनी बढ़ी हुई पहुँच और पर्यटन के लिये स्‍थायी प्रतिबद्धता के साथ यह अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा के भविष्‍य को नई परिभाषा देने की स्थिति में है। यह आयोजन पर्यटन की वैश्विक वापसी को लेकर संयुक्‍त उत्‍साह और मजबूती का प्रमाण है।