बीएलए व सेक्टर अध्यक्ष बनाएगी समाजवादी पार्टी : आश्रय गुप्ता

बीएलए व सेक्टर अध्यक्ष बनाएगी समाजवादी पार्टी : आश्रय गुप्ता

नोएडा। महानगर संगठन द्वारा नोएडा सेक्टर 46 में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रामवीर यादव के आवास पर डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने बैठक में संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने निष्क्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की भी बात कही वह बहुत ही जल्द समाजवादी पार्टी महानगर संगठन द्वारा बीएलए और सेक्टर अध्यक्ष बनाने का काम किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना व राकेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रत्येक सेक्टर व गांवों में करना होगा तभी संगठन और पार्टी मजबूत होगी।

महासचिव विकास यादव का मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है महंगाई व बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त हैं, जनता के उत्पीड़न व बढ़ते अपराधों की घटनाओं से जनता में त्राहि -त्राहि है। मंच का संचालन विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने किया।

कार्यक्रम में बाबा जयवीर,गौरव सिंघल,नीरज चौटाला, नितिन कुमार ,बाबूलाल बंसल, मोहम्मद आसिफ, नूरुल हसन ,चेतराम चौहान, सतवीर यादव, मुकेश प्रधान , चिंटू त्यागी,लखन यादव, तेज प्रकाश, बबली शर्मा, राजेश कुमार ,रामेश्वर सिंह, राम सहेली, रिंकू यादव ,लोकेश यादव, शेखर यादव, अमित बसोया, भूपेंद्र उपाध्याय, दिव्यांशु यादव, विजेंद्र यादव, सौरभ चौहान, राणा मुखर्जी, विश्वास मुख्य रूप से उपस्थित रहे।