मुख्तार अंसारी के चहेते चेयरमैन पर चला प्रशासन का डंडा 6.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर । मुख्तार अंसारी के मौत के बाद भी उसके चहेतों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं बता दे कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार उसके गैंग आईएस 191 के सदस्य व उसके करीबियों में शुमार बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी के खिलाफ मुनादी कराकर कुर्क की कार्रवाई की गई है। बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी की 6.70 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा मुनादी कराकर कुर्क किया गया है। रेयाज अंसारी गाजीपुर के बहादुरगंज नगर पंचायत का अध्यक्ष है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम के आदेश पर रेयाज अंसारी की कई संपत्तियां को कुर्क किया है। कसिमाबाद तहसील क्षेत्र के बहादुरगंज नगरपंचायत मे स्थित रेयाज अंसारी की 5 संपत्तियों को कुर्क किया गया है।जिनकी अनुमानित कीमत 6 करोड़ 70 लाख रुपये बतायी जा रही है। कुर्क की गयी ये संपत्तियां रेयाज अंसारी व उसकी पत्नी निकहत और उसके साले एहतेशाम के नाम थी। रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी पर फर्जी नियुक्ति,कई लोगों की जमीन जबरन कब्जा करने समेत कई गम्भीर मामलों मे भी केस दर्ज है। इस बात की जानकारी एसपी ओमवीर सिंह ने आधिकारिक रूप से पुष्ट की है।