सोमेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक व बाबा सोमेश्वर नाथ का किया भव्य श्रृंगार
गाज़ीपुर मुहम्मदाबाद। देश मे अमन चैन और लोक कल्याण के लिए सोमवार की रात्रि मे बैजलपुर महादेवा स्थितसो मेश्वर महादेव के मंदिर मे सामूहिक रूद्राभिषेक के बाद बाबा सोमेश्वर नाथ का भब्य श्रृंगार व भण्डारे का आयोजन हुआ। क्षेत्र के लोगो की आस्था का केन्द्र सोमेश्वर महादेव के मंदिर मे सोमवार की रात्रि मे देश मे अमन चैन व लोक कल्याण के लिए पं आचार्य अभिषेक तिवारी द्वारा सामूहिक रूद्राभिषेक कराया गया जिसमे स्थानीय लोगो के अलावा मिर्जापुर मां विन्ध्यवासिनी के दरबार से आये पुजारियों ने भी भाग लिया। अर्धरात्रि तक चले कार्यक्रम मेरूद्राभिषेक के बाद बाबा का भब्य श्रृंगार किया गया जो अनुपम छटा बिखेर रहा था। बड़ी संख्या मे भक्तो ने बाबा की अलौकिक छटा का दर्शन किया।मंदिर परिसर मे पूजन के बाद भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे लोगो ने प्रसाद भी ग्रहण किया।इस अवसर पर पं अभिषेक तिवारी, विन्ध्याचल से आये पुजारी गण दिनेश मिश्र, यश मिश्र,गोविंद मिश्र व राघव मिश्र के अलावा डीसीएफ गाजीपुर के उपसभापति आनन्द कुमार त्रिपाठी, धर्मेश कश्यप,सुभाष गुप्ता, टोनी वर्मा, राजेश गुप्ता,श्रीराम राय,गोपाल सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे। फोटो।