संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों के रोने- बिलखने से चीख- पुकार मच गई। पिता की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के धनवल गांव निवासी निर्मला (26) का विवाह एक वर्ष पूर्व सेहमलपुर गांव निवासी सतीश राजभर के साथ हुआ था। परिवार के लोग अपने- अपने कमरे में सोए हुए थे। सुबह उठने पर जब निर्मला नहीं दिखाई पड़ी तो परिजन उसके कक्ष में गए, तो साड़ी के फंदे से लटकता देख शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या की घटना लग रही है। विवाहिता के पिता शंकर राजभर की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।