शहर के दो अवैध होटल संचालकों पर मुकदमा से मचा हड़कंप

शहर के दो अवैध होटल संचालकों पर मुकदमा से मचा हड़कंप

गाजीपुर। अवैध कारनामों के जरिए मालामाल हो रहे होटल संचालकों की अब खैर नहीं है। शहर कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र के दो होटलों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रनेताओं ने दोनों होटलों पर देह व्यापार का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की थी। ऐसे में सीओ सिटी ने अब विवेचना भी शुरू कर दी है। इससे संचालकों में खलबली मची हुई है।छात्र नेता शशांक उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, सिद्धांत सिंह करन और अभिषेक राय ने बीते 21 सितंबर ने एसपी ओमवीर सिंह से मुलाकात कर आरोप लगाय था कि होटल संचालकों ने अनैतिक कार्य करने वाले के साथ मिलकर अवैध कमाई का साधन बना लिया है। इसका दुष्प्रभाव युवा वर्ग पर पड़ रहा है। इन होटलों की जांच कराकर लाइसेंस निरस्त करने के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने पत्रक सीएम, अपर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के पास भी भेजा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बीते 24 सितंबर को दोनों होटलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद विवेचना भी सीओ सिटी द्वारा शुरू कर दी गई, जिससे लगे आरोपों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि छात्र नेताओं की तहरीर पर होटल द सिटी रूम्स और होटल देव इंटरनेशनल के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचना चल रही है। आरोपों की जांच करके संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।