तीसरे दिन हुआ ताड़का वध और सीता स्वयंवर दर्शक हुए मंत्र मुग्ध

गाज़ीपुर बिरनो क्षेत्र के गांव भड़सर में प्रथमिक विद्यालय में चल रही रामलीला के तीसरे दिन मंगलवार की रात में सीता स्वयंवर के साथ कई कार्यक्रम हुए। महाराजा दशरथ के पुत्र राम और लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा के लिए सौंपना, उसके बाद ताड़का का वध करना और सीता स्वयंवर हुआ। जिसमें ऋषि विश्वामित्र भगवान श्रीराम को शिव का धनुष उठाने कि प्रेरणा देते हैं। ऋषि विश्वामित्र और महाराजा दशरथ का संवाद सुनकर लोगों ने खूब सराहा।
शिव धनुष टूटने पर परशुराम को आक्रोश आने पर लक्ष्मण उन्हें कहते हैं कि बार-बार फरसा दिखाकर मुझे क्यों डराते हो। ग्राम भड़सर में काफी सालों से रामलीला की परंपरा चली आ रही है। नवरात्र के इन नौ दिनों में पूरा गांव राम मय हो जाता है।
यहां की रामलीला में विशेषता यह है कि सभी पात्रों का अभिनय स्थानीय कलाकार ही करते हैं। रामलीला में मुख्य अतिथि भाजपा नेता आदित्य सिंह जय श्री राम के नारों के साथ कहां की आज के परिवेश में पूरा भारत भगवा में दिखाई दे रहा है यह साफ संदेश है कि आने वाले युग में हमारा देश एक नया मुकाम हासिल करेगा ग्रामीण अंचलों में रामलीला के माध्यम से अपनी इतिहास और विरासत को दिखाया जाता है जिससे हमारे परिवार के बच्चे देश दुनिया के इतिहास को जानने का काम करते हैं और जिन सम्मानित कलाकारों के द्वारा यह प्रस्तुति की जा रही है या बहुत ही धन्यवाद के पात्र है क्योंकि बिना किसी रिहर्सल के के इतनी सुंदर प्रस्तुति कर रहे हैं हम विश्वास दिलाते हैं कि आपकी रामलीला आगे भी संचालित होती रहे इसमें आने वाली समस्याओं को मेरे द्वारा दूर करने का हमेशा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रामलीला अध्यक्ष रानू सिंह ने भाजपा नेता आदित्य सिंह का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया । इस मौके पर रामलीला के पदाधिकारी विनोद पटेल ,सुरेंद्र खरवार , बाढु पटेल, सुनील यादव ,धनंजय सिंह ,विपिन चौरसिया ,कान्हा सिंह ,संतोष खरवार, टुनटुन सिंह, अभय सिंह, अनिल पटेल,राजेश यादव सहित अन्य लोग दर्शक दीर्घा में मौजुद रहे।