सुहेलदेव की जयंती की तैयारी पर अनिल राजभर ने ओमप्रकाश को घेरा

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर गाजीपुर के आई टी आई मैदान मे 10 जून को होने वाले महाराजा सुहेल देव शौर्य दिवस समारोह की सफलता के लिए आज जंगीपुर विधानसभा के नियांव (वाजिदपुर), हृदयपुर सरायबंदी, रूहीपुर,बोगना, बिरनो पड़ाव,चुरावनपुर अबिसहन तथा चौबेपुर तरछा में जन चौपाल लगाकर लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने भारतीय संस्कृति के सम्मान, स्वाभिमान के लिए पुरी तरह से समर्पित होकर संघर्ष करते हुए मूगलो को परास्त किया । मा मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार समृद्ध हो रहा है। भारत और भारतीयों का सम्मान पुरे विश्व में बढ़ रहा है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि आज समाज को जानने के लिए कुछ समाज के ही छूट भैया नेता है जो कुंठित मानसिकता लेकर समाज के बीच पहुंच रहे हैं ऐसे लोगों से राजभर समाज को सावधान रहने की जरूरत है वही ओमप्रकाश राजभर पर कटाक्ष करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर अपने परिवार की चिंता करते हैं राजभर समाज के नाम का प्रयोग करके अपना विकास करते हैं ओम प्रकाश राजभर कंफ्यूज नेता है ओमप्रकाश राजभर का अब वक्त आ गया है जब पूरा समाज ओमप्रकाश राजभर को राजनीति से दूर करने का काम करेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू, गुड्डू गुप्ता, राजेश भारद्वाज, लालसा राजभर, अनिल राजभर, मयंक जायसवाल, गुड्डू राजभर, प्रदीप राजभर,मनोज कुशवाहा, चंद्रभान राजभर, श्रवण कुमार, राकेश राजभर आदि मौजूद रहे।