बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया निरीक्षण
गाजीपुर
– गाजीपुर विधानसभा के करंडा बाढ प्रभावित क्षेत्रों का आज सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने लखचंनपुर सोल्हनपुर से नाव द्वारा गंगा नदी मे दो नावों पर सवार होकर गद्दोगाड़ा, महबलपुर,से तुलसीपुर शिवपुजन बाबा धाम तक निरीक्षण कर कटान एवं बाढ से प्रभावित लोगों की क्षतिग्रस्त फसलों एव गांवों का अवलोकन किया, तथा शिवपुजन बाबा धाम पर बाढ पीडितों की समस्याओं को सूना तथा उपस्थित ग्रामीणो से सलाह ली।
मा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लोग सदभाव के साथ सदैव एक दूसरे की मदद के लिए तैयार एवं तत्पर रहे तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता के साथ विशेष ध्यान रखें। घर का बना ताजी भोजन ही खाएं और बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखे। उन्होने बाढ कटान से बचने के लिए स्थानीय लोगों से सुझाव भी मांगा तथा कटान रोकने के लिए.कहा कि सरकार द्वारा कटान को नयी तकनीकी से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बाढ पीड़ितो से कहा कि अभी दो तीन दिनों तक बाढ़ का पानी बढेगा,इसलिए सतर्क और बचकर रहने की जरूरत है। बच्चों की सख्त चौकसी कर उन्हें बाढ के पानी मे जाने से रोका जाए यह अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है। मा मंत्री ने कहा कि आपकी सारी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा । मा मुख्यमंत्री जी ने आप सभी के समस्याओं से अवगत होने के लिए हमे यहां भेजा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी0बौत्रे, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी हरगोविन्द सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार सदर, अधि0 अभि0 देवकली पंम्प नहर कैनाल, एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी , जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, आनन्द सिंह, आदि उपस्थित रहे।