दर्जनभर थानाध्यक्षों पर एसपी ओमवीर सिंह ने चलाया तबादला एक्सप्रेस

गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार की देर शाम दर्जनभर थानाध्यक्षों पर चलाए तबादला एक्सप्रेस।
पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर से प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद, विजय प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक नोनहरा से प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर, रामसजन नागर प्रभारी निरीक्षक करंडा से प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद ,राजेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक बरेसर से प्रभारी निरीक्षक सुहवल, संतोष राय थानाध्यक्ष सुहवल से थानाध्यक्ष नगसर ,धर्मेंद्र पांडे प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद से प्रभारी निरीक्षक मरदह, शैलेंद्र प्रताप सिंह पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बरेसर ,वीरेंद्र कुमार बरवार ,प्रभारी निरीक्षक बहरियाबाद से प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद ,कमलेश कुमार थानाध्यक्ष शादियाबाद से थानाध्यक्ष नोनहरा ,भूपेंद्र निषाद थाना नगसर से थानाध्यक्ष बहरियाबाद , वागिस विक्रम सिंह थानाध्यक्ष मरदह से थानाध्यक्ष करंडा बनाए गए हैं।