तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम , दिल्ली का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, राजेश जैन बने दिल्ली के अध्यक्ष
दिल्ली। आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी डॉ शुभप्रभ ठाणा 4 के सानिध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम , दिल्ली का शपथ ग्रहण समारोह पी एच डी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अतिथि राजकुमार मल्होत्रा, अध्यक्ष एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स, प्रसिद्ध समाजसेवी कन्हैयालाल पटावरी जैन, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल , ट्रस्टी पुष्प पटावरी जोनल प्रेसिडेंट विजय जी नाहटा, ज़ोनल सचिव रश्मि सिंघी फैशन स्टाइलिस्ट श्रीमती रुमा देवी , मायस्पोर्ट्स डॉट कॉम के सौरभ बनर्जी और टी पी एफ दिल्ली के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन, भूतपूर्व अध्यक्ष कांति श्यामसुखा, टी पी एफ गौरव सम्पत मल नाहटा, जिटो के नार्थ जोन के अध्यक्ष श्री बजरंग जी बोथरा , पी एच डी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के वाईस प्रेसिडेंट श्री हेमंत जी पटावरी , तेरापंथ सभा , दक्षिण दिल्ली के अध्यक्ष श्री हीरालाल गेलड़ा अभय चिंडालिया भी शामिल हुए।
इस मौके पर अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने अपने पदाधिकारियों की और कार्यकारिणी की घोषणा की। कविता बरडिया , सेक्रेटरी , दीपक कुचेरिया , कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए। साथ ही उपाध्यक्ष के रूप में पांची जैन , श्री कमल रामपुरिया, मेघराज बोथरा, सुनील मनोत, और श्रेणिक जैन शामिल हुए। कार्यकारिणी में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में कुसुम खटेड़ के अलावा मनीष जैन को मिला सर्विस का प्रभार, स्वाति जैन फेमिना की संयोजक और प्रीती दुगड़ को सहसंयोजक बनाया गया। साथ ही युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए NEXT-GEN केटेगरी में अभिनन्दन जैन को संयोजक और ऋषभ मनोत और प्रतीक जैन को सहसंयोजक बनाया गया। स्प्रिचुअल की संयोजक श्रीमती हेमा जैन और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डॉ धीरज को नियुक्त किया गया।
कार्यकारिणी में अनिल रांका , रितु लूंकर , प्रतीक , गरिमा जैन , रोहित डुंगरवाल, प्रियंका जैन, पूजा जैन , विनयलिंगा, नीलेश बैद को शामिल किया गया ।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने इस अवसर पर सदस्यता अभियान के कार्यक्रम को प्रमुखता देते हुए 7000 से 13000 मेंबर बनाए जाने का लक्ष्य रखा और मेम्बरशिप लोगो लांच किया।
टी पी एफ दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने भारत सरकार की अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं को जरूरतमंद जैन परिवारों तक पहुँचाने का प्रयास करने का निर्णय लिया , साथ ही मेडिकल कैम्प्स के जरिये निर्धन परिवारों को निशुल्क: सुविधाएं पहुँचाने का संकल्प लिया।
प्रसिद्ध समाज सेवी कन्हैयालाल पटावरी ने समाज के जरूरतमंद बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने में तथा IAS की पढाई के लिए हॉस्टल सहित अन्य सुविधाये देने की घोषणा की। उन्होंने बताया ज्ञान को अपने ऊपर हावी न होने दे वरन समाज के उत्थान के लिए उपयोग करे।
इस अवसर एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी मल्होत्रा ने व्यापार और स्किल डेवलपमेंट के अवसर और हरसंभव सहयोग उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। टी पी एफ दिल्ली की सचिव कविता बरडिया ने सभी साध्वी वृंद और उपस्थित जनो का आभार प्रकट किया।