आस्था के महापर्व छठ पूजा बिहार एवम पूर्वांचल के परिवारों ने बड़े धूमधाम से मनाया
ग्रेटर नोएडा। बिहार पूर्वांचल परिवार सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2 ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में शिवालिक होम्स एवम डिजाइन आर्क ई होम्स सोसाइटी के मध्य स्थित छठ घाट पार्क में पिछले 5 वर्षों की भांति इस वर्ष भी आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार एवम पूर्वांचल के परिवारों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें छठ व्रतियों एवम उनके परिवार द्वारा 19/11/23 को अस्ताचल सूर्य एवम 20/11/23 को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर एवम छठी मईया की पूजा की गई।
छठ पूजा के समापन के बाद छठ व्रतियों एवम उनके परिवार के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई।
पूजा एवम भंडारे के बाद बिहार पूर्वांचल परिवार के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निश्चय किया कि शिवालिक होम्स एवम डिजाइन आर्क ई होम्स सोसाइटी के मध्य स्थित इस छठ घाट वाले पार्क का नामकरण छठ घाट पार्क रखा जाए एवम इस पार्क में भगवान सूर्य का एक मंदिर बनाया जाए जिससे छठ वर्तियों को हर वर्ष छठ पूजा एवम। भगवान सूर्य की पूजा उपासना करने में सहूलियत रहें।