आरडब्ल्यूए 11 नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सेक्टर के विकास की बात के साथ संपन्न

आरडब्ल्यूए 11 नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सेक्टर के विकास की बात के साथ संपन्न

नोएडा। सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुज गुप्ता, महासचिव दिनेश कृष्णन व उनकी पूरी टीम ने सोमवार को शपथ ग्रहण की। इस दौरान अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सेक्टर में व्याप्त प्रमुख समस्याएं गिनाई और जल्द ही उनका समाधान कराने का आश्वासन भी दिया।

शपथ ग्रहण समारोह में रिटायर्ड जज अजय श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, भारतीय जनता पार्टी से महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

रिटायर्ड जज अजय श्रीवास्तव ने सभी को शपथ ग्रहण कराई और सेक्टर के ऐतिहासिक विकास के लिए अपना आशीर्वाद भी दिया। वहीं शपथ ग्रहण के बाद अनुज गुप्ता ने मौजूद मुख्य अतिथि संजय बाली व मनोज गुप्ता से सेक्टर के बीच बह रहे खुले नाले को ढकने का जिक्र किया।

सांसद प्रतिनिधि संजय बाली व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि वे सेक्टर के विकास और सेक्टर वासियों की सुरक्षा के लिए अनुज गुप्ता का हर तरह से सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष केशव गंगल, कुलदीप गुप्ता, अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, राजेंद्र जैन, सुनील गुप्ता, विकास बंसल, अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व महासचिव विपिन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, नोएडा पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, महासचिव नरेंद्र चोपड़ा, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, सेक्टर 56 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी, सेक्टर 40 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल खन्ना, सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार, सेक्टर 122 से देवेंद्र कुमार, स्वाति अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, हाई कोर्ट एडवोकेट संजय अग्रवाल, एडवोकेट रणपाल अवाना, डीपी गोयल, बलराज गोयल, अल्पेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।