महिला सशक्तिकरण के लिए प्रति सप्ताह होती है बैठक - विनय हिन्दू

दिनांक 30जुलाई दिन शनिवार को शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा ग्राम निठारी में महिला सशक्तिकरण के लिए प्रति सप्ताह एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी महिलाएं आपस में चर्चा करती हैं!
शहीद भगत सिंह सेना के अध्यक्ष विनय हिन्दू ने बताया कि समाज में घट रही घटनाओं पर देश भारतीय संस्कृति और आने वाले कल की चिंता करते हुए वर्तमान में कार्य करने के लिए यह विचार लगातार तीन माह से चल रहा है आज पूरे तीन महीने हुए बैठक करते हुए जिसमे आज लगभग 50 परिवारों ने भाग लिया..
सभी महिलाओं के द्वारा सप्ताहिक मिलन कार्यक्रम आने वाले समय के लिए देश व समाज व राष्ट्र धर्म की उन्नति में एक बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है।
अगर देश भर में इस विचारधारा से लोग प्रति सप्ताह बैठना प्रारंभ करें तो देश की बहुत सारी समस्याओं का समाधान स्वता ही निकाला जा सकता है जिस पर संगठन के द्वारा आने वाले समय में विशेष कार्य किया जाएगा।
आत्मनिर्भर महिलाएं बने उसके लिए उन्हें स्वत ही रोजगार के संसाधन ढूंढने होंगे जिसमें खाने-पीने की कुछ चीजें बनाकर आगे समाज तक पहुंचाने का कार्य मुख्य हो सकता है।
महिलाओं को सुरक्षा के लिए स्वता ही आत्मनिर्भर बनना होगा जिसमें उन्हें प्रतिकार करना सीखना है ! साथ ही प्रशासन का सहयोग लेना भी वह सीख जाएं ऐसा प्रयास संगठन के द्वारा निरंतर किया जा रहा है !
प्रशासन से तालमेल बिठाकर समाज में फैल रही कुरीतियों को समाप्त करने के लिए संगठन पिछले 9 साल से निरंतर कार्य कर भी रहा है।
गांव और शहरीकरण में रहने वाली महिलाओं में समानता बनाने के लिए शहीद भगत सिंह सेना की सोच है की सप्ताहिक बैठक होती रहे ये समाज सुधारने में सबसे उपयुक्त होगी।