ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बालक की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बालक की दर्दनाक मौत

मरदह  गाजीपुर भूसा लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बालक की मौत मौके से ट्रैक्टर चालक फरार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के रजईपुर गांव निवासी गौतम कुमार का छोटा पुत्र छोटू 4 वर्ष अपनी बुआ के साथ चार दिन पूर्व मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदरा स्थित घर पर आया हुआ था आज दोपहर में खेत से ट्रैक्टर पर भूसा लादकर घर को लाया जा रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को पीछे करने लगा जिस पर खेल रहा बालक ट्रैक्टर ट्राली के

पिछले चक्के के चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया परिजनों को जानकारी होते ही वह घायल बालक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मरदह पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी देते हुए मरदह थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि घटनास्थल से ट्रैक्टर को कब्जे में ले कर वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।