सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में एनसीपीई के दो छात्राओं ने जीते पदक
गोरखपुर में आयोजित सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता 10 नवम्बर से 13 नवम्बर, 2022 में नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल की दो छात्राओं ने जीते पदक, सविता 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त की तथा श्रुति सिंह ने 55 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
कुश्ती कोच रवि गुर्जर ने बताया की सविता का सेलेक्शन सीनियर नेशनल के लिए हुआ है और इसके साथ ही 13 नवम्बर से 15 नवम्बर तक हरिद्वार में आयोजित होने वाली ग्रांड फिक्स नेशनल चैंपियनशिप में कॉलेज की दो छात्राएं अंजलि और काजल यादव प्रतिभाग करेगी।
इस खुशी और सफलता के मौके पर कॉलेज के चेयरमैन आदरणीय डॉ सुशील राजपूत , डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार, प्राचार्या डॉ प्रतिभा गुप्ता, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष राय और कालेज के समस्त प्राध्यापकगण/ प्राध्यापिकगण और कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी।