विद्युत विभाग ने कसा कमर दर्जनों पर मुकदमा दर्ज

विद्युत विभाग ने कसा कमर  दर्जनों पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर।

सब डिवीजन मरदह के अंतर्गत ग्राम सभा गजपतपुर, मलेठी,धनेशपुर में सहायक अभियंता संतोष चौधरी एव अवर अभियंता एस0के0 ओझा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें कुल 88 घरों को चेक किया गया जिसमें 40 लोगो के ऊपर 9 लाख 38 हजार बकाए पर लाइट खोली गई वही 29 लोगो के ऊपर मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग कर रहे एव 19 लोगो के ऊपर बिना कनेक्शन लिए हुए विद्युत उपभोग करने पर एफआईआर विजिलेंस थाना रौजा पर की गई।

वही चेकिंग के दौरान 1 लाख 63 हजार रुपये बकायेदारों से जमा कराया गया। सहायक अभियंता संतोष चैधरी ने बताया कि जितने भी अवैध तरीके से विद्युत उपभोग कर रहे हैं वे लोग तत्काल ल कनेक्शन नजदीकी सब डिवीजन में जाकर करा लें एव जितने भी बकायेदार उपभोक्ता है वे तत्काल अपना बिल का भुगतान समय से कर दे एव मीटर बाईपास करके कतई चोरी से विजली उपभोग न करे अन्यथा पुनः चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विभागीय कार्यवाही करने के साथ साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ।

चेकिंग टीम में मुख्य रूप से विद्युतकर्मियो के साथ साथ संविदा कर्मी भी मौजूद रहे ।