विरनो क्षेत्र में विजिलेंस टीम ने मारा छापा पांच बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज

विरनो क्षेत्र में विजिलेंस टीम ने मारा छापा पांच बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज

  गाजीपुर  बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है इसी कड़ी में आज तड़के सुबह बिरनो उप केंद्र के अंतर्गत गाजीपुर के विजिलेंस टीम तथा विभागीय टीम के संयुक्त नेतृत्व में मॉर्निंग रेड किया गया जिसमें कोठिया, धर्मागतपुर, सिहाबारी ,बधुपुर  गांवों में बिजली चोरी करने वालों पर अभियान चलाया गया इस अभियान में पांच चक्की तथा एक आरो प्लांट पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया ग्रामीण क्षेत्रों में चक्की कमर्शियल के उपभोक्ता रात में बिजली की चोरी कर रहे हैं इस तरह के उपभोक्ताओं के लिए भी अभियान आगे चलते रहेंगे इस अभियान में मुख्य रूप से मिथिलेश यादव अवर अभियंता बिरनो विद्युत उपकेंद्र ,विजिलेंस जेई पंकज चौहान विजिलेंस प्रभारी निरीक्षक सहित प्रशासनिक लोग उपस्थित रहे।