प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया वृक्षारोपण,दिया सन्देश 

प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया वृक्षारोपण,दिया सन्देश 

गाजीपुर। जनपद में हरियाली लाने का महाभियान शनिवार को चलाया गया। इसका शुभारंभ आकुशपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अति आवश्यक है, क्योंकि वनों एवं पेड़-पौधों से जड़ी बूटियां, औषधियां, फल-फूल मिलते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल लक्ष्य के मुतबिक 33,86,853 पौधे लगाए गए।

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मियांवाकी पद्धति से 34 हजार पौधे लगाए गए। इस दौरान राज्यमंत्री के अलावा एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, डीएम आर्यका अखौरी, एसपी ओमवीर सिंह, सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने भी पौध रोपण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम जनपद स्तर के अलावा समस्त तहसीलों, विकास खंड मुख्यालयों और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया। पौधरोपण लक्ष्य पूरा किया गया है. 15 अगस्त को पौधरोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा। शासन स्तर से प्राप्त पौधरोपण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रदीप ने पौधरोपण की विशेषताओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कमिश्नर भूषण मिश्रा, सीडीओ संतोश कुमार वैश्य, एडीएम अरूण कुमार सिंह, एसडीएम सदर प्रखर उत्तम, जिला युवा अधिकारी कपिल देव, ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन नेहरू युवा केंंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया।