पंचशील सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की किल्लत

पंचशील हाईनिश, सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसाइटी में पिछले चार दिनों से पानी सप्लाई की गंभीर समस्या बनी हुई है । निवासियों को 12 से 13 घंटे के बाद पानी की सप्लाई हो पा रही है । ध्यान देने योग्य बात यह है की सोसाइटी में एओए के गठन को 194 दिन हो गए हैं तथा हैंडओवर भी दि०- 06.09.24 को हो गया है और तभी से बिजली और पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है । एओए पर आरोप लग रहा है कि बिल्डर से सांठ-गांठ कर हैंडओवर ले लिया है । बिल्डर को पहले ही दिये जा चुके एडवांस मेंटीनेंस व आईएफएस को नहीं दिलाया गया है ।
मेंटेनेंस की दरों में भी अप्रत्याशित रूप से 45% की वृद्धि कर दी है । एओए अध्यक्षा के पति - *विनोद नेगी* - पर पर्दे के पीछे से सोसायटी के सभी कार्यों में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप लग रहे है । जैसा कि आमतौर ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जाता है , हालांकि पिछले दिनों माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने एक मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए रूपया 50,000 का जुर्माना भी लगाया है तथा चुनाव आयोग को भी निर्देशित किया है कि वह महिला प्रत्याशी से एक शपथपत्र भी ले , जिसमें लिखा हो कि उनके पति किसी भी कार्य में हस्तक्षेप नहीं करेंगे , परंतु सोसायटी में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है - जबकि सोसायटियों में बहुत ही सभ्य , शिक्षित संभ्रांत लोग निवास करते हैं ।
एओए के अन्य पदाधिकारी भी इस विषय पर गंभीर नहीं है और ना ही सोसाइटी में बंद पड़े एसटीपी प्लांट को बिल्डर से चालू नहीं करवा पा रहे हैं तथा सोसाइटी में बंद पड़े 3 सबमर्सिबल को चालू करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास कर रहे हैं ।
इससे निवासियों में बहुत ही ज्यादा रोष पनप रहा है , जो किसी भी दिन भयावह रूप ले सकता है ।
शासन-प्रशासन इस पर ध्यान देकर शीघ्र ही निराकरण करें - मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से सचाऺलित करवाया जाय।