युबिआई शाखा प्रबंधक पर रिश्वत का लगा आरोप , मैनेजर ने बताया बेबुनियाद

युबिआई शाखा प्रबंधक पर रिश्वत का लगा आरोप , मैनेजर ने बताया बेबुनियाद

गाज़ीपुर मनिहारी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विश्वास के द्वारा ब्यापारियो से रिश्वत लेने और न देने पर दूकान का माल‌ कैप्चर कर दूकान सीज करने की धमकी देने से हैं सुर्खियों में हैं यही वाक्या हंसराजपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी बिशाखा वस्त्रालय हंसराजपुर के राजेश जायसवाल के साथ किया इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और उप क्षेत्र प्रमुख सुनील कुमार से किया गया है। शाखा प्रबंधक हंसराजपुर ने सरकारी सेवा नियमावली (लोक सेवक नियमावली) को ताक पर रख अपने धौंस से ब्यापारियो का उत्पीड़न करते हैं। इनके धौंस से तंग आकर हंसराजपुर और क्षेत्र के अच्छे ब्यापारि दुसरे बैंक में अपना ब्यापारि खाता लें जाने पर विवस है हंसराजपुर के ब्यापारि राजेश जायसवाल से मुद्रा लोन पर 10% कमीशन लेकर पुनः 20000/-बीस हजार रुपए एम पी ए से बचाने पर मांगा गया जिसे ब्यापारि द्वारा अपना इलाज राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय चौका घाट वाराणसी से होने की अस्मर्थता जताने पर दुकान पर पहुंच स्नाकोत्तर की बेटियों के साथ अभद्रता कर धमकाने से पुरा परिवार काफी सहमें हुए हैं जिससे उनके दुकान की विक्री पर असर पडा है। शाखा प्रबंधक के द्वारा इस सरकारी सेवा नियमावली कों ताख पर रख आयें दिन ब्यापारियो के साथ इस मानवीय संवेदना के शर्मसार करने की घटनाओं से बाजार के ब्यापारियो और क्षेत्रीय खाता धारकों में काफी रोष है ब्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद कर बैंक का घेराव और बाजार बंद करने की चेतावनी जिला के आला अधिकारियों से की है।अगर शाखा प्रबंधक हंसराजपुर का जांच करते हुए कार्यवाही नहीं होंगी तो ब्यापारि आन्दोलन करने के लिए वाध्य होंगे।

इस संदर्भ में मैनेजर विश्वास ने बताया कि 18 लाख 50 हजार रुपए बैंक का कर्ज है वह जमा नहीं कर रहे हैं और एक्सन में आने पर बिना तथ्य के आरोप लगा रहे हैं बकाया लेना है बैंक वसूलने की प्रक्रिया में है।