नोएडा नाट्य महोत्सव में शामिल हुई आईआईए नोएडा चैप्टर की टीम

नोएडा नाट्य महोत्सव में शामिल हुई आईआईए नोएडा चैप्टर की टीम

नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा नाट्य महोत्सव का आयोजन 27 नवंबर को किया गया जिसमें इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नोएडा को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में चैप्टर चेयरमैन राहुल जैन के साथ नवीन गुप्ता सेक्रेटरी एवं साहिल कुमार और श्रीमती शिखा निर्वाल ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु महेश्वरी ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नोएडा चैप्टर से भेंट के दौरान आपसी सहयोग से एमएसएमई उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर ज़रूरी प्रयास का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन राहुल जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उभरते कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए बहुत लाभकारी मंच है।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव नवीन गुप्ता के अनुसार ऐसे कार्यक्रम व्यक्तिगत एवं कार्यवृत्त टेंशन से निजात पाने का बहुत अच्छा माध्यम है जहाँ छोटे एवं छिपे हुए कलाकारों की कला का प्रदर्शन बोहोत अच्छे ढंग से किया गया।