नोएडा लोक मंच के 'दवा बैंक' कार्यक्रम पर हुई बैठक

नोएडा लोक मंच के 'दवा बैंक' कार्यक्रम पर हुई बैठक

नोएड़ा।PNI News। नोएडा लोक मंच के दवा बैंक कार्यक्रम के तहत आज नोएडा लोक मंच में एक अहम बैठक हुई। बैठक में इस बात पर गहन विचार हुआ की किस तरह और जरूरतमंदों तक इन दवाओं की पहुंच बढ़ाई जाए और हम अधिक से अधिक लोगों की सहायता कर पाएं।

इस बैठक में नोएडा लोक मंच के उपाध्यक्ष अखिल शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती विभा बंसल, पूर्व सचिव आर.एन.श्रीवास्तव, सुनीता खट्टाना और संस्था के महासचिव महेश सक्सेना भी मौजूद रहे साथ ही, चौ० कुशलपाल सिंह (नोएडा कर्मचारी संगठन), फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, फोनरवा के महासचिव के.के. जैन, पवन यादव (उपाध्यक्ष फोनरवा), श्रीमति लीका सक्सेना (निदेशक संस्कार केंद्र स्कूल), मीनाक्षी त्यागी (महिला उन्नति संस्थान) राजेश्वरी त्यागराजन, (त्यागराजन डांस स्कूल), विमलेश (प्रधान निठारी गांव), आर.के.शर्मा (शिव मंदिर सेवा समिति, निठारी) आदि गण मौजूद रहे।