आरडब्ब्ल्यूए-50 ने की पुलिस के साथ विभिन्न समस्याओ पर चर्चा

नोएडा।PNI News। गुड इवनिंग प्रोग्राम के तहत फोनरवा के पदाधिकारियों एवं एडिशनल पुलिस उपायुक्त रण विजय सिंह, एसएचओ सेक्टर 49 अंजनी सिंह की दिनांक 12 जनवरी को सांयकाल सेक्टर 50 की आरडब्लयूए के पदाधिकारियो एवं सेक्टर के निवासियों के साथ कम्युनिटी सेक्टर 50 में मीटिंग हुई ।
आर डब्लूए के अध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता और महासचिव सुनील अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं हो रही है अतः सेक्टर की सभी गलियों और पार्कों में एक अंतराल के बाद पेट्रोलिंगकराई जाये।
सेंट्रल मार्किट में वेंडर जोन के अलावा बैठे हुए सभी वेंडरों को हटाया जाये, और सेक्टर के अंदर बैठे धोबी मोची, प्रेसवाला और सब्जी विक्रेता की पुलिस वेरिफिकेशन भी पुलिस द्वारा कराई जाये।
इसके अलावा नियो हॉस्पिटल में आने वाले वाहन सेक्टर वासियों के घरों के सामने खड़े रहते है, जिसके कारण सेक्टरवासीयों को अपने घरों से बाहर निकलने में परेशानी होती है। हॉस्पिटल के आस पास पुलिस द्वारा गस्त किया जाना चाहिए जिससे आपराधिक प्रवृति के लोग सेक्टर में घुसने से कतराएंगे। आरडब्लूए और सेक्टर वासियों के साथ में पुलिस विभाग के अधिकारीयों की एक महीने में एक मीटिंग होनी जरुरी है, जिससे की सुरक्षा व्यवस्था में तालमेल बना रहे। श्री रण विजय सिंह ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना व कुछ समस्याओं के समाधान के लिए तुरंत एसएचओ सेक्टर 49 को आवश्यक निर्देश दिए और निवासियों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान किया जाएगा ।
इस मीटिंग में फोनरवा महासचिव के. के. जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष , ओपी यादव, राजीव गर्ग, जे पी उप्पल, राजीव चौधरी, मूल चन्द गुप्ता, सुनील अग्रवाल, गिरीश पराशर, आर आर वर्मा, एस के होरा, अतुल मल्होत्रा, एन एस वर्मा , अमित शर्मा आदि कार्यकारिणी सदस्यों के साथ सेक्टरवासी भी उपस्थित रहे।