एमिटी विश्वविद्यालय में लाला लाजपत राय की जंयती पर हुआ कार्यक्रम
नोएडा। PNI NEWS। एमिटी इंटरेनशनल बिजनेस स्कूल द्वारा स्वतंत्रता सेनानी श्री लाला लाजपत राय की जंयती पर उनके प्रति आदर एवं कृतज्ञता का भाव प्रकट करते हुए, छात्रों को उनके द्वारा दिये गये बलिदान की जानकारी प्रदान करने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को लाला लाजपत राय के जीवन दर्शन, विचार और जीवन से शिक्षा और प्रेरणा की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में लाला लाजपत राय के जीवन दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, उनके द्वारा लिखित महत्वूपर्ण पुस्तकों और प्रख्यात हस्तियों द्वारा उनके जीवन पर जानकारी प्रदान की गई और फोटोग्राफिक झलक भी प्रस्तुत किया गया।
एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल की डा प्रियंका मलिक ने लाला लाजपत राय की पारिवारिक पृष्ठभूमी के बारे में बताते हुए उनकी शिक्षा और हरियाणा के रोहतक और हिसार में वकालत के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि इन्हे पंजाब केसरी भी कहा जाता था। ये भारत के तीन प्रमुख नेताओं लाल - बाल - पाल में से एक थे। इन्होनें साइमन कमीशन के खिलाफत में हिस्सा लिया जिसमें हुए लाठी चार्ज में बुरी तरह घायल हो गये और उसके उपरांत पार्थिव देह त्याग दी। डा मलिक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उददेश्य छात्रों के अंदर महान स्वंतत्रता सेनानी श्री लाला लाजपत राय के गुणों को रोपना और उनके जीवन से प्रोत्साहन प्रदान करना है
इस अवसर पर कार्यक्रम में सिक्योरिटी सेक्टर स्कील डेवलपमेंट काउंसिल के सीईओ मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) संजय सोइ ने कहा कि आज के छात्रों को जानना चाहिए कि श्री लाला लाजपत राय एक निडर व्यक्ति थे उन्होनें भारत छोड़ो आंदोलन, जलियावाला बांग हत्याकांड का विरोध, साइमन कमीशन खिलाफत आदि में हिस्सा लिया। उन्होनें समाज सुधार के अंर्तगत जातीप्रथा आदि कुरितियों का विरोध किया और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया। वे अपने समय से बहुत आगे का विचार करते है। उन्हानें हमें स्वंय से पहले देश के संर्दभ में विचार करने के लिए प्रेरित किया।
विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) हरिश कुमार अग्रवाल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उनके दादाजी मुशी राम अग्रवाल, श्री लाला लाजपत राय के पड़ोसी थे और उनके परिवार पर लालाजी के विचारों की अमिट छाप थी। आज लाला जी के विचारों और गुणों को युवाओं मे ंपोषित करने की आवश्यकता है। अतिथियों द्वारा उद्बोधन कार्यक्रम का संचालन एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल के डा नितिन अरोरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा देश भक्ती गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्री लाला लाजपत राय द्वारा रचित तीन पुस्तकों ‘‘अनहैप्पी इंडिया, यंग इंडिया और इंग्लैंडस डिब्ट टू इंडिया की व्याख्या की गई। कार्यक्रम का संचालन एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल के श्री मारूत बिस्ट द्वारा किया गया और इस अवसर पर डा आस्था गुप्ता और डा आदित्य गुप्ता भी उपस्थित थे।