आरडब्लूए रजत विहार सी ब्लाक ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

आरडब्लूए रजत विहार सी ब्लाक ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

नोएडा। सेक्टर 62 स्थित आरडब्लूए रजत विहार सी ब्लाक में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर वसुंधरा एंकलेव स्थित धर्मशिला नारायणा अस्पताल के सौजन्य से लगवाया गया। महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही सेक्टर निवासियों व घरो में काम करने वालों ने भी इस जांच शिविर में अपनी स्वास्थ्य जांच करा कर इसका लाभ उठाया।

सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि हमारी आरडब्लूए समाज की भलाई के लिए काम करती रहती हैं और ये जांच शिविर उसी की एक कड़ी है।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि ये निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगवाने का मुख्य उद्देश्य हमारे सभी निवासियों, विशेषकर वरिष्ट नागरिकों और महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना था, इसी कडी में पिछले 3 महीनों से लगातार प्रतिदिन योगा सेशन चलाया जा रहा है, हमारा उद्देश्य है कि हमारे सभी निवासी स्वस्थ और खुशहाल रहें। आज के हमारे इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ लगभग 100 लोगों को मिला।

आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष सुब्रत मोहाकूद, महेंद्र ध्यानी, जी पी शर्मा, दिनेश सिंह, एस. मुरली, रश्मि रैना, अनिल कौल व अन्य सदस्यों ने इस कैम्प को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग।