शहीद भगत सिंह सेना द्वारा 110 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

नोयडा।PNI News। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में 110 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें 5 किलो चने, 1 किलो देशी घी, 1 किलो मुंग, 1 किलो सोयाबिन और सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया। साथ ही 10 खिलाड़ियों को प्रति माह 2500 रूपए का सहयोग देने की बात भी कही गई थी, जिसकी शुरुआत आज दिनांक 24 जून 2021 से हो चुकी है। मुकुल पाल सहयोग पाने वालो में पहले खिलाड़ी बने है उन्हे प्रीत माह 2500 रूपए का सहयोग किया जायेगा। यह.सहयोग उन्हे वी केयर ग्रुप के संस्थापक कर्नल अमिताभ अमित के द्वारा दिया जायेगा।
शहीद भगत सिंह सेना ने वी केयर ग्रुप के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
आप को बताना चाहेगे कि शहीद भगत सिंह सेना को नागेंद्र प्रताप सिंह पूर्व जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर, कर्नल अमिताभ अमित संस्थापक वी केयर ग्रुप, अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष नवरत्न फाउंडेशन, अनूप, सीए प्रमोद वर्मा अध्यक्ष सेक्टर 30 आरडब्लूए के द्वारा एक एक खिलाड़ी का सहयोग किया जाएगा।